Saturday, February 21, 2015

[Hindi Jokes] Digest Number 3462

3 Messages

Digest #3462
1
रिश्ता" दिल से होना by "ganesh kumble" ganeshkumble101
2
3

Messages

Fri Feb 20, 2015 4:58 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
Pls Share All This Beautiful Kavita

Sat Feb 21, 2015 12:46 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
मेरी डायरी के पन्ने बोलते बहुत हैं
मै राज छुपाता हूं , ये खोलते बहुत हैं।
.
दिल के शहर का दिल ही, दुश्मन बना मिलता है
दिल में रहने वाले दिल तोड़ते बहुत है।
.
वैसे तो लोग प्यार झूठ से करते बहुत है
बात दिल दुखाने की हो तो सच बोलते बहुत है।
.
तड़पते है, मचलते है, जुदा जब होते हैं
जाते जाते वो बार बार लोटते बहुत है।
बचने की उम्मीद पे पानी फिर जाता है
हुस्न देखकर दिल डोलते बहुत है।
.
चलो गमों को ही घर का रास्ता बता दूं
खुशी के लम्हे साथ छोडते बहुत हैं।
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
🌹🙏सुप्रभात 🙏🌹
आपका दिन शुभ हो

Sat Feb 21, 2015 1:09 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

💘 ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
🌹👏 खूब लिखी है :
➖➖➖➖➖
❤एक पथ्थर सिर्फ
❤एक बार मंदिर जाता है
❤और भगवान बन जाता है ..
❤इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है
❤फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
💙एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
💙अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......💙और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
💙अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
💛जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
💛सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
💛जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
💛क्योंकि हम भगवान से "जीत"नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
💜धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है
💜यह मेसेज हम और हमारे ईश्वर,
💜दोनों एक जैसे हैं।
💜जो रोज़ भूल जाते हैं...
💜वो हमारी गलतियों को,
💜हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
💖एक सुविचार
💖वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ
💖पर अपनों का पता चलता है,
💖वक़्त के साथ
💖वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
💖पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं
💖वक़्त के साथ...!!!
➖➖➖➖➖
💚ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
💚जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
💚शिकवे कितने भी हो हर पल,
💚फिर भी हँसते रहना...
💚क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
💚बस एक ही बार मिलती है।
..
👍शेयर जरूर
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com

No comments: