Wednesday, February 25, 2015

[Hindi Jokes] Digest Number 3465

2 Messages

Digest #3465
1
वाह रे जमाने तेरी � by "ganesh kumble" ganeshkumble101
2

Messages

Tue Feb 24, 2015 11:32 pm (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के
आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज
वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ मॉजती बर्तन, वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला, अब
उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ
जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
*
भाई पोस्ट पढ़ते हैं 100 जन
लाइक करते है 9 जन ?? और कॉमेंट करते है 2 जन??
और शेयर करते हैं 1 जन??
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!

Tue Feb 24, 2015 11:39 pm (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

" औरतों की दुहरी मानसिकता"

पति के घर में प्रवेश करते
ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा '' पूरे
दिन
कहाँ रहे? आफिस में
पता किया वहाँ भी नहीं पहुँचे।
मामला क्या है?''
'' वो-वो……….मैं……….
पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए
पत्नी फिर
बरसी'' बोलते नही? कहां चले गये थे।
ये गंन्दा बक्सा और
कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?''
'' वो मैं माँ को लाने गाँव
चला गया था।''
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।
'' क्या कहा,
तुम्हारी मां को यहां ले आये?

शर्म नहीं आई तुम्हें। तुम्हारे भाईयों के
पास इन्हे क्या तकलीफ है?

'' आग
बबूला थी पत्नी, इसलिये उसने पास
खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें
पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ
देखा तक
नहीं।

''इन्हें मेरे भाईयों के पास
नहीं छोड़ा जो सकता। तुम समझ
क्यों नहीं रहीं।'' पति ने दबीजुबान
से कहा।

''क्यों, यहाँ कोई कुबेर
का खजाना रखा है?

तुम्हारी सात हजार
रूपल्ली की पगार में
बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे
चला रही हूँ मैं ही जानती हूँ ''
पत्नी का स्वर
उतना ही तीव्र था।

''अब ये हमारे पास ही रहेगी।''पति ने
कठोरता अपनाई।

'' मैं कहती हूँ इन्हें इसी वक्त वापिस
छोड़ कर
आओ। वरना मैं इस घर में एक पल
भी नहीं रहूंगी और इन
महारानीजी को भी यहाँ आते
जरा भी लाज नहीं आई।

''कह कर औरत
की तरफ
देखा तो पाँव तले से जमीन सरक गयी।
झेंपते हुए
पत्नी बोली।

,
,
,
,
,
,
,
,
,
,

''मां तुम!''

,
,
,

,
,
,

,

''हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने
मुझे घर से
निकाल दिया। दामाद
जी को फोन
किया तो ये मुझे यहां ले आये।

''
बुढ़िया ने
कहा तो पत्नी ने गद्गद्
नजरों से पति की तरफ देखा और
मुस्कराते हुए
बोली।

'' आप भी बड़े वो हो डार्लिंग, पहले
क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने
गये
थे।''....‪

इतना शेयर करो कि हर औरत तक पहुंच जाये ... मुझे आपके संस्कारों के बारे में
पता है, पर, ये आप उनतक जरूर पहूँचा सकेते हैं जिनको इस मानसिकता से उबरने की
जरूरत है कि माँ तो माँ होती है क्या मेरी

क्या तेरी!
http://groups.yahoo.com/group/Hindi_jokes

Subscribe us now to get nice emails in ur emails.
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com

No comments: