Tuesday, March 4, 2014

[Hindi Jokes] Digest Number 3370

6 Messages

Digest #3370
1
Jo muje Bul jaye by "ganesh kumble" ganeshkumble101
2
Vakt by "ganesh kumble" ganeshkumble101
3
Machli Jalki Rani hai by "ganesh kumble" ganeshkumble101
4
Maja kuch or hai by "ganesh kumble" ganeshkumble101
5
Mahangai by "ganesh kumble" ganeshkumble101
6
Don't ignore your messages.Nice story. by "ganesh kumble" ganeshkumble101

Messages

Mon Mar 3, 2014 9:25 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

जो मुझे भूल जाए, उसका:

मोबाइल टूट जाए

चार्जर जल जाए

सिम लॉक हो जाए

Local पे STD का बिल आए
और घर पे भी रोमिंग लगे।

Mon Mar 3, 2014 10:21 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

दांतों से नाखून काटने का😎

छोटों को जबरदस्ती डांटने का😎

पैसे वालों को गाली बकने का😎

मूंगफली से ठेले से मूंगफली चखने का😎

कुर्सी पे बैठ कर कान में पैन डालने का😎

और रोडवेज की बस की सीट में से स्पंज निकालने का😎

मज़ा ही कुछ और है

एक ही खूंटी पर ढेर सारे कपड़े टांगने का😎

नये साल पर दुकानदार से कलैंडर मांगने का😎

चलती ट्रेन पर चढने का
दूसरे की चिट्ठी पढ़ने का😎

मांगे हुए स्कूटर को तेज भागाने का😎

और नींद न आने पर पत्नी को जगाने का 😎

मज़ा ही कुछ और है

चोरी से फल फूल तोड़ने का😎

खराब ट्यूब लाइट और मटके फोड़ने का😎

पड़ोसिन को घूर-घूर कर देख😎

कचरा दूसरों के घर के सामने फेंकने का😎

बाथरूम में बेसुरा गाने का😎

और

थूक से टिकट चिपकाने का😎

मज़ा ही कुछ और है

ऑफिस में देर से आने का😎

फाइल को जबरदस्ती दबाने का😎

चाट वाले से फोकट में चटनी डलवाने का😎

बारात में प्रैस किये हुए कपड़ों को फिर से प्रैस करवाने का😎

सुसराल में साले से पान मंगवाने का😎

और साली की पीठ पर ढोल जमाने का😎

मज़ा ही कुछ और है

भोज में एक सब्जी के लिये दो दोने लगाने का😎

अपना सबसे फटा नोट आरती में चढ़ाने का😎

दूसरों के मोबाइल से चिपकने का😎
पान और गुटके को इधर-उधर पिचकने का😎

कमजोर से बेमतलब लड़ने का😎

और पत्नी को रोज-रोज परेशान करने का😎

मज़ा ही कुछ और है

आखिरी वाला करके देख

Mon Mar 3, 2014 11:59 am (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

महगाई...
रघुवीर अपने बीमार बच्चे के लिए फल खरीदने के लिए
आया था। फलों के बढ़े हुए दाम सुनकर मन ही मन सोच
रहा था, 'क्या लूं और क्या न लूं? लूं भी कुछ या न लूं?
लेना तो पड़ेगा थोड़ा बहुत शंकर के लिए। कितनी महंगाई
हो गई है? फलों के दाम भी कहां से कहां पहुंच गए हैं?'
तभी एक अमीर महिला कार से उतरी। उसने बिना दाम पूछे
एक किलो बढ़िया सेब और एक दर्ज़न बढ़िया केले खरीदे और
पांच सौ रुपए का नोट निकालकर दुकानदार
को पकड़ा दिया। दुकानदार ने चार सौ और कुछ रुपए उसे
वापस कर दिए। रुपए वापस मिलते देख बरबस ही उस महिला के
मुंह से निकला, 'फ्रू ट तो सस्ते ही चल रहे हैं।'
यह सुनकर रघुवीर ने उस औरत की तरफ देखा। उसे
लगा कि महंगाई नहीं बढ़ी है, सिर्फ उसी के पास रुपए
नहीं है। जिसके पास रुपए हैं, उसके लिए कोई महंगाई नहीं है।
..वह वहीं खड़ा था और वह महिला जा चुकी थी।

Mon Mar 3, 2014 7:35 pm (PST) . Posted by:

"ganesh kumble" ganeshkumble101

एक लड़का और लड़की दोनों दोस्त थे
.
...
....
..
लड़की लड़के को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी
.
.
.
.
.
.
.
.
वो लड़की उस लड़के को हमेशा मैसेज भेजती थी
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन लड़का उसको सिर्फ एक दोस्त समझता था
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक रात लड़के के मोबाईल पर मैसेज आया .
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़के ने सोचा .
..
...
...
उसी लड़की का होगा
..
...
और बिना मेसेज पढ़े ही सो गया ..
...
....
....
सुबह जब लड़के ने लड़की के नंबर पर फोन किया तो
..
...
....
...
फोन उसकी मम्मी ने उठाया
..
...
और बताया की लड़की का रात को एक्सीडेंट हो गया
..
....
और उसकी मौत हो गयी है.
..
...
...
...
...
लड़के ने तुरंत वो मैसेज पढ़ा
..
...
जिसमे लिखा था
....
....
...
तुम्हारे घर के सामने वाली रोड पर मेरा एक्सीडेंट हो गया है.
...
..
प्लीज तुम मेरी मदद करो
.
..
...
मेरी हालत बहुत गंभीर है.
..
..
मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
याद रखना दोस्तों कभी भी किसी का फोन या मैसेज आये
.
.
.
.
.
उसको उसी वक्त रीशिव करो
..
...
...
हो सकता है आपके दो पल ...
किसी की जिन्दगी बन जाए....
..
...
..
..
दोस्तों इस कहानी को जरुर शेयर करे...🙇
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com

No comments: