Monday, March 24, 2014

[Hindi Jokes] Digest Number 3388

4 Messages

Digest #3388
1
Shyarisssssss (23.03.14) by "Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com
2
Shayaris (23.03.14) by "Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com
4
Jokes & Shayaris (23.04.14) by "Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com

Messages

Sun Mar 23, 2014 1:06 am (PDT) . Posted by:

"Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com



CHAK DE

----------------

अगर आपकी बीवी को भूत चिपक जाए, तो आप क्या करोगे? 
Santa: मैंने क्या करना है ?.....गलती भूत की है, खुद भुगतेगा..

---------------
Beautiful poem by Harivansh Rai Bachhan
यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!

बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!

सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!

तीन लोक में फेला है , फिर भी बिकता है बोतल में पानी!!!

कभी फूलों की तरह मत जीना,

जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर्र जाओगे ।

जीना है तो पत्थर की तरह जियो;

जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।
--हरिवंशराय बच्चन

------------------
Chalo aaj phir Mitti se khelte hai Doston;
Humari umar hee kya thi jo dilo se khel bhaite.

---------------

Why is 1st April celebrated as All Fools' Day?

Because after paying all the taxes uptil 31st March,

we all start working for the government again from 1st April!?

---------------
मेरे पिठ पे जो जख्म हे वो दोस्तो कि निशानी हे...,
वरना सिना तो आज भि दुश्मनो के इण्तजार मे बेठा हे....!

---------------

अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का,
सकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे!

---------------

पढ़नेवाले की कमी है .....

वरना .....

गिरते आँसू भी एक किताब है......

----------------

"यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई,

हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई,

मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन,

तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई."

----------------

Sun Mar 23, 2014 1:06 am (PDT) . Posted by:

"Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com



CHAK DE

-----------------

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,.जो गुस्से मेँ कहा तुमने वही हंस के कहा होता....

----------------

जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ;

मेरी आंखें एक दस्तक दे देती हैं;

----------------

दुःख ये नहीं कि वो दरवाजा बंद कर देते है;

खुशी ये है कि वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।

------------------

कैसे करू मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का....

_कमबख्त ये दिल ही उसका वकील निकला...
-------------------
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के तुझे दुनिया से छीन लूँ ,

लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले,

इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया..

---------------

हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…

------------------

किसी भी मोड पर अगर हम बुरे लगे तो

 जमाने को बताने से पहले एक बार हमे जरुर बता देना

------------------

एक आदमी ने देखा कि एक गरीब बच्चा

उसकी कीमती कार को बड़े गौर से निहार रहा है।

आदमी ने उस लड़के को कार में बिठा लिया।

लड़के ने कहा:- आपकी कार बहुत अच्छी है, बहुत कीमती होगी ना ?

आदमी:- हाँ, मेरे भाई ने मुझे गिफ्ट दी है।

लड़का (कुछ सोचते हुए):- वाह ! आपके भाई कितने अच्छे हैं ।

आदमी:- मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो,

तुम भी ऐसी कार चाहते हो ना ?

लड़का:- नहीं ! मैं आपके भाई की तरह बनना चाहता हूँ ।

आज का विचार...
"अपनी सोच हमेशा ऊँची रखें, दूसरों की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा ऊँची"

--------------------

Sun Mar 23, 2014 1:07 am (PDT) . Posted by:

"IZHAR" izhar.ansari18

Very nice dear !


Sent from my iPhone

> On Mar 22, 2014, at 6:24 PM, Mahesh Popat <mahesh_popat@ymail.com> wrote:
>
>
> CHAK DE
>
> -----------------
>
> बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो
>
> ससुराल में साली का
> बाग़ में माली का
> होंठो में लाली का
> पुलिस में गाली का
> मकान में नाली का
> कान में बाली का
> पूजा में थाली का
> खुशी में ताली का------बड़ा महत्व है
>
> फलों में आम का
> भगवान में राम का
> मयखाने में जाम का
> फैक्ट्री में काम का
> सुर्ख़ियों में नाम का
> बाज़ार में दाम का
> मोहब्ब्त में शाम का-------बड़ा महत्व है
>
> व्यापार में घाटा का
> लड़ाई में चांटा का
> रईसों में टाटा का
> जूतों में बाटा का
> रसोई में आटा का-----बड़ा महत्व है
>
> फ़िल्म में गाने का
> झगड़े में थाने का
> प्यार में पाने का
> अंधों में काने का
> परिंदों में दाने का-----बड़ा महत्व है
>
> ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
> परिवार में इज्ज़त का
> तरक्की में किसमत का
> दीवानो में हसरत का------बड़ा महत्व है
>
> पंछियों में बसेरे का
> दुनिया में सवेरे का
> डगर में उजेरे का
> शादी में फेरे का------बड़ा महत्व है
>
> खेलों में क्रिकेट का
> विमानों में जेट का
> शारीर में पेट का
> दूरसंचार में नेट का-----बड़ा महत्व है
>
> मौजों में किनारों का
> गुर्वतों में सहारों का
> दुनिया में नज़ारों का
> प्यार में इशारों का------बड़ा महत्व है
>
> खेत में फसल का
> तालाब में कमल का
> उधार में असल का
> परीक्षा में नकल का-----बड़ा महत्व है
>
> ससुराल में जमाई का
> परदेश में कमाई का
> जाड़े में रजाई का
> दूध में मलाई का -----बड़ा महत्व है
>
> बंदूक में गोली का
> पूजा में रोली का
> समाज में बोली का
> त्योहारों में होली का
> श्रृंगार में चोली का-----बड़ा महत्व है
>
> बारात में दूल्हे का
> रसोई में चूल्हे का-------बड़ा महत्व है
>
> सब्जियों में आलू का
> बिहार में लालू का
> मशाले में बालू का
> जंगल में भालू का
> बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है
>
> मौसम में सावन का
> घर में आँगन का
> दुआ में दामन का
> लंका में रावन का-------बड़ा महत्व है
>
> चमन में बहार का
> डोली में कहार का
> खाने में अचार का
> मकान में दीवार का-----बड़ा महत्व है
>
> सलाद में मूली का
> फूलों में जूली का
> सज़ा में सूली का
> स्टेशन में कूली का------बड़ा महत्व है
>
> पकवानों में पूरी का
> रिश्तों में दूरी का
> आँखों में भूरी का
> रसोई में छूरी का ----बड़ा महत्व है
>
>
> LAST ONE
>
> खेत में साप का
> सिलाई में नाप का
> खानदान में बाप का
> और
> Meri Zindagi Me आप का----
> बड़ा महत्व है
>
> कैसा लगा महत्व दोस्तों
>
> --------------
>

Sun Mar 23, 2014 1:32 am (PDT) . Posted by:

"Mahesh Popat" mahesh_popat@ymail.com



CHAK DE

==========

"पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,

वो सोचती हैं की हम कभी रोये ही नहीं,

वो पूछती हैं की ख्वाबो में किसे देखते हो?

और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं."

==========

हम हमदर्द समझ कर अपना गम सुनाते रहे, 
ऐ दोस्तों, वो शायर समझ दाद देते रहे.

=============

चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने;
सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया।

==============

Na kaha karo har baar ki hum chhod denge tumko, 
Na hum itne aam hai, na yeh tere bass ki baat hai.

==============

Why all Females at GOKUL DHAM Society of Taraak Mehta always remain HAPPY ... ???
Because Poori Society  mein 1 bhi "SAAS" nahi hain.........

=============
Modern mehmangiri...
When guests visit your home,

you should be a good host and ask

"Kya lenge? Chai? Cold Drink? Ya..
Mobile charger and Wi-Fi Password?"

============

Lady to her dietician : What l am worried about is my height and not my weight.
According to my weight, my height should be 7.8 feet...

============
Galib   v/s   wife Galib: Hume to apno ne loota,Gairo me kaha dum tha.Hamari kashti waha dubi,Jaha paani kum tha.
Wife:Tum to the hi gadhe,Tumhari akal me kaha dam tha.Waha kashti leke hi kyu gae,Jaha paani kam tha.wife's always rocks

===========
ये वहम है मेरा कि मुझे बेहोश करती है शराब.....!

होश था ही कब मुझे तुझसे इश्क़ होने के बाद......!!"

=============

उम्र ने तलाशी ली, तो जेबों से लम्हे बरामद हुए.....

कुछ ग़म के, कुछ नम थे, कुछ टूटे, कुछ सही सलामत थे......

=============

उससे कह दो कि मेरी सजा कुछ कम कर दे,

हम पेशे से मुजरिम नहीं हैं बस गलती से इश्क हुआ था....

===========

क्या बात करे इस दुनिया की

"हर शख्स के अपने अफसाने हे""

जो सामने हे उसे लोग बुरा कहते हे"

जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते हे.

============

ना जाने किस को पसन्द आ गयी हे मेरी आँखों की नमी...!!! 

में हँसना भी चाहूँ तो ये पलके भिग जाती हें...!

==========

ख्वाहिशों को जेब में रखकर निकला कीजिये, जनाब;

खर्चा बहुत होता है, मंजिलों को पाने में!

===========
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com

No comments: